Navratri Collection

Navratri Collection

Navratri is celebrated differently in india's various regions. For many people it is a time of religious reflection and fasting, while for others it is a time for danceing and feasting. 
First Navratri Shailputri,
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम् । वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम् ॥ Meaning: मैं अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए देवी शैलपुत्री की पूजा करता हूं, जो अपने सिर पर अर्धचंद्र से सुशोभित हैं, बैल पर सवार हैं, त्रिशूल धारण करती हैं और शानदार हैं। I worship Goddess Shailputri to fulfil my wishes, who is adorned with a half-moon on her head, rides on a bull, carrying a trident and is illustrious.
Second Navratri Brahamcharini दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू । देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा ॥ _ Meaning : हे देवी ब्रह्मचारिणी, जो हाथों में माला और कमंडलु धारण करती हैं, कृपया मुझ पर कृपा करें। जो भक्त भगवान के दर्शन के लिए उत्सुक हैं, जो ज्ञान चाहते हैं, उन्हें नवरात्रि के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा करनी चाहिए। _ O Goddess Brahmcharini, who holds rosary and Kamandalu in her hands, please on me. A devotee who is eager to know God, who want knowledge, he should worship Devi Brahmcharini on the second day of Navratri.
Third Navratri Chandraghanta,
पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता । प्रसादं तनुते मह्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता ॥ _ माँ का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है। इनके मस्तक में घंटे का आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण से इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। . O Goddess Chandraghanta, who rides on Tiger, angry on enemies, hold many weapons in 10 hands, be propitious to me.
Forth Navratri Maa kushmanda सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च । दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे ॥
. (surāsampūrṇakalaśaṃ rudhirāplutameva ca | dadhānā hastapadmābhyāṃ kūṣmāṇḍā śubhadā’stu me ||) _ जो कलश से भरा हुआ है, रुधिर अर्थात रक्त से है। ऐसे कलश को माँ भगवती ने अपने दोनों कर कमलों में धारण किया है। ऐसी मां कूष्मांडा मुझे शुभता अर्थात् कल्याण प्रदान करें। _ Goddess Kushmanda who holds two pitchers full of Madira and Blood in her lotus hands, be propitious to me.
Fifth Navratri Skandmata🙏❤️ सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया । शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी ॥ _ स्कंदमाता, जो कार्तिकेय के साथ सिंह पर सवार हैं, अपने दो हाथों में कमल और एक हाथ में वरमुद्रा धारण किए हुए हैं। ऐसी मां स्कंदमाता मुझे शुभता अर्थात् कल्याण प्रदान करें। _ Skandmata, who rides on Lion with Kartikeya, holds a lotus in her two hands and Varmudra in one hand, be propitious to me.
Sixth Navratri Maa katyayani ❤️🙏 चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना । कात्यायनी शुभं दद्यादेवी दानवघातिनी ॥ _ 1: (मैं देवी कात्यायनी की पूजा करता हूं) जो अपने हाथ में एक चमकता हुआ चंद्रहास धारण किए हुए है, और अपने सबसे उत्कृष्ट शेर वाहक पर सवार है , 2: हे देवी कात्यायनी , कृपयाअपना शुभ आशीर्वाद दें , आप जो हैं ( क्रूर) राक्षसों का वध करने वाली। _ _(I Worship Devi Katyayani) Who is holding a shining Scimitar (Chandrahasa) in Her Hand, and riding Her most excellent Lion Carrier, 2: O Devi Katyayani, Please bestow Your Auspicious Blessings on me, You Who are the (ferocious) slayer of Demons
Seventh Navratri Maa kalratri.. एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता । लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी ॥ वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा । वर्धनमूर्ध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी ॥ _ माँ कालरात्रि का वर्ण रात्रि के समान काला है परन्तु वे अंधकार का नाश करने वाली हैं। दुष्टों व राक्षसों का अंत करने वाला माँ दुर्गा का यह रूप देखने में अत्यंत भयंकर लेकिन शुभ फल देता है इसलिए माँ "शुभंकरी" भी कहलाई जाती हैं। माँ कालरात्रि के ब्रह्माण्ड के समान गोल नेत्र हैं। अपनी हर श्वास के साथ माँ की नासिका से अग्नि की ज्वालाएं निकलती रहती हैं। अपने चार हाथों में खड्ग, लोहे का अस्त्र, अभयमुद्रा और वरमुद्रा किये हुए माँ अपने वाहन गर्दभ पर सवार हैं। Goddess Kalaratri complexion is dark black and She rides on a donkey. She is depicted with four hands. Her right hands are in Abhayamudra and Varamudra and She carries a sword and the deadly iron hook in her left hands.
Eighth Navratri Maa Mahagauri.. श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः । महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा ॥ . śvete vṛṣe samāruḍhā śvetāmbaradharā śuciḥ| mahāgaurī śubhaṃ daghānmahādevapramodadā|| . देवी महागौरी जो सफेद गेंद पर सवार होती हैं, शुद्ध सफेद वस्त्र पहनती हैं, आशीर्वाद प्रदान करती हैं। ऐसी माँ महागौरी मुझे शुभता अर्थात् कल्याण प्रदान करें। . Goddess Mahagauri who rides on a white bull wears pure white clothes, the giver of happiness, be propitious to me.
Ninth Navratri Maa Siddhidatri.. सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि । सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी ॥ . siddhagandharvayakṣāghairasurairamarairapi| sevyamānā sadā bhūyāt siddhidā siddhidāyinī|| . देवी सिद्धिदात्री, जिन्हें सिद्ध, गंधर्व, यक्ष, देवताओं, दानवों आदि द्वारा पूजा जाता है, उनके हाथों में शंख, चक्र, गदा और कमल हैं, सभी सिद्धियों के दाता और उनके ऊपर विजय पाने वाली माँ सिद्धिदात्री मुझे शुभता अर्थात् कल्याण प्रदान करें। Goddess Siddhidatri who is worshipped by Siddha, Gandharva, Yaksha, Gods, Demons etc., holds Conch, Chakra, Gada, and Lotus in her hands, the giver of all siddhis and victory all over, be propitious to me.
#maa_durga_shine_bright #durga #durgapuja #navratri #activeuser2k20 #savemyig2k20 #ambikatrinetra #maadurga #harharmahadev #maakaali #durgamaakalaadla #jaimatadi #jaimatadi❤ #maa #maan #vaishno_devi #vaishnodevi #durgamaa #mata #bhawani #graphicdesign #poster #sticker


Comments